Asia Cup 2022: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम होगा जंग का मैदान

वैसे तो अफगानिस्तान (Afganistan) की टीम ने एशिया कप (Asia Cup) का आगाज़ जितने धमाकेदार अंदाज़ से करा है. उससे तो साफ़ लगता है, कि इस टीम को रोक पाना उतना आसान नहीं होगा। अपने पहले ही मैच से अफगानिस्तान (Afganistan) ने साफ़ कर दिया था, की वो इस बार एशिया कप (Asia Cup) जीतने की प्रबल दावेदार है. आपको बता दें कि यूएई (UAE) में खेले जा रहे एशिया कप 2022 का तीसरा मुकाबला आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा। यह सीजन (Season) का पहला मैच है, जो शारजाह के छोटे से मैदान पर खेला जायेगा। वही अफगानिस्तान (Afganistan) के सामने आज बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम होगी। अफगानी टीम ने श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी। ऐसे में ये मैच रोमांचक होने वाला है। आपको बताते चलें की शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) की कप्तानी वाली बांग्लादेश (Bangladesh) टीम ने अपने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वहीं अफगानिस्तान (Afganistan) की टीम का हौसला भी सातवे आसमान पर है। अफगानिस्तान (Afganistan) ने बल्ले और गेंद दोनों से ही श्रीलंका (Srilanka) की टीम पर दबदबा बनाया था, और टीम ने एक बार फिर दिखाया कि वे वास्तव में T20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने का दम रखते हैं। अगर नज़र डालें अफ़ग़निस्तान (Afganistan) के पहले मैच पर तो एक समय श्रीलंका (Srilanka) का स्कोर 75/9 था, जिसमें राशिद खान (Rashid Khan) ने एक भी विकेट (Wicket) नहीं लिया था, और श्रीलंका (Srilanka) की टीम मात्र 105 रन ही बना सकी थी, लेकिन राशिद खान (Rashid Khan) ने श्रीलंका (Srilanka) के रनो पर अंकुश सा लगा रखा था. रशीद खान (Rashid Khan) ने सिर्फ 4 ओवर में सिर्फ 12 रन ही खर्चे थे और दबाव के कारण श्रीलंका (Srilanka) की टीम विकेट खोती रही।
वहीं अंकतालिका पर नज़र डालते है, तो अफगानिस्तान (Afganistan) के खिलाफ बांग्लादेश (Bangladesh) को इस मैच में छोटे-मोटे अंतर से जीत मिल भी जाती है, तो भी अफगानिस्तान (Afganistan) की टीम का सुपर 4 तक पहुंचना तय माना जा रहा है, क्योंकि अफगानिस्तान (Afganistan) की टीम का नेट रन रेट (Net Run Rate) +5.176 है, और उसे सुपर 4 में पहुंचने के लिए ज़्यादा जद्दो-जहद नहीं करनी पड़ेगी। अब देखना यह होगा की बांग्लादेश (Bangladesh) और श्रीलंका (Srilanka) में से कौन सुपर 4 में आगे जाएगा, ये देखने वाली बात होगी।
मोहम्मद शारिक सिद्दीकी